मेरठ, सितम्बर 20 -- जिला अस्पताल को पूरी तरह ई-अस्पताल करने को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं। जल्द ही अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी लैब समेत डिस्पेंसरी की सभी सुविधाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। अभी तक जिला अस्पताल में पर्चा काउंटर ही ऑनलाइन काम कर रहा है। शुक्रवार को लखनऊ मुख्यालय से आए नोडल प्रभारी ने सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। आयुष्मान भारत डिजिटल के नोडल डॉ. एसएन मिश्रा ने एसीएमओ के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर पर्चा काउंटर से लेकर इमरजेंसी, फार्मेसी समेत अन्य सुविधाओं को देखा। ऑनलाइन पर्चों समेत पूरी ई-अस्पताल की प्रक्रिया को देखा। डॉ. मिश्रा ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि बहुत जल्द अस्पताल को ई-अस्पताल कर दिया जाएगा। जो भी संसाधन की आवश्यकता है उनका प्रस्ताव बनाकर तैयार कर लें।

हिंदी...