रामपुर, सितम्बर 1 -- जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुभाष चंद्र शर्मा ने विकास भवन पहुंचकर डीएम और सीडीओ संग विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के साथ ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था तथा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन को समय-समय पर निर्धारित प्रारूप पर भेजी जाने वाली सूचनाओं के प्रेषण के दौरान समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। विद्युत आपूर्ति को लेकर समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने विद्य...