रुडकी, दिसम्बर 27 -- कलियर। पंजाब के जगरांओ से आए जायरीनों के एक जत्थे ने दरगाह साबिर पाक में नोटों से बनी चादर और फूल पेश कर देश मे अमनो अमान दुआए मांगी। पंजाब के जगरांओ निवासी विक्की प्रधान के नेतृत्व में एक जत्थे ने दरगाह साबिर पाक में नोटों से बनी चादर और फूल शुक्रवार को पेश किए। जत्था लीडर विक्की प्रधान ने बताया कि 90 हजार रुपये की चादरें तैयार कर दरगाह साबिर पाक और दरगाह इमाम साहब में पेश की गई हैं। उन्होंने बताया कि उनका जत्था हर साल सैकडों अकीदतमंद लोगों के साथ पंजाब के जगरांव से आकर दरगाह साबिर पाक में चादर पेश करते हैं। चार दिन तक लंगर बनाकर गरीबों को खिलाते हैं। जत्थे में शामिल सभी लोगों की साबिर पाक में गहरी आस्था रखते है। उन्होंने कहा कि हजरत साबिर पाक ने इंसानियत, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दिया है। उनकी साबिर पाक में गहरी ...