हल्द्वानी, जनवरी 23 -- लालकुआं, संवाददाता वन विभाग की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में 135 व्यापारियों को हटाने का अल्टीमेटम जारी किए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट से मुलाकात कर उनसे उजाड़े न जाने का अनुरोध किया। विधायक ने अधिकारियों से बात कर भरोसा दिलाया कि व्यापारियों को बिना उचित व्यवस्था के कहीं और स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने विधायक को बताया कि वे वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर मिस्त्री एवं अन्य कारोबार कर रहे हैं। यदि उन्हें हटाया गया तो उनकी आजीविका संकट में आ जाएगी। सैकड़ों वाहन मालिकों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस पर विधायक डॉ. बिष्ट ने तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी से फोन पर बातचीत की। भरोसा दिलाया कि जब तक व...