ललितपुर, दिसम्बर 27 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को परखने आए संयुक्त सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं विशेष रोल प्रेक्षक जेवीएन सुब्रमण्डयम ने पोलिंग बूथों पर बीएलओ व सुपरवाईजरों से एएसडी मतदाताओं की मैपिंग के संबंध में जानकारी ली। फिर कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इसका फीडबैक लिया और डीएम सत्य प्रकाश के प्रयासों को खुलकर सराहा। बैठक में स्पेशल रोल ऑब्जर्वर ने जनपद में कराये जा रहे एसआईआर अभियान की सफलता देखकर जिलाधिकारी सहित उनकी पूरी प्रशासनिक टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और राजनैतिक दलों ने मिलकर बहुत अच्छा कार्य किया है। उनकी मेहनत धरातल पर भी दिख रही है। आगे भी इसी सामन्जस्य के साथ कार्य करें। उन्होंने राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन से मिली एएस...