सिद्धार्थ, जनवरी 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ तहसील सभागार में गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न बूथों, ग्राम पंचायतों से एसआईआर के तहत नो मैपिंग वाले मतदाताओं के नोटिस के जवाब पर एसडीएम विवेकानंद मिश्र की निगरानी में सुनवाई हुई। पहले दिन दर्जनों बूथों के नोटिस प्राप्त मतदाता अपने दस्तावेजों को लेकर एईआरओ के समक्ष हाजिर हुए। क्षेत्र के करीब 40500 मतदाता एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) के प्रचलित कार्य के दौरान मैपिंग नहीं हो सके। प्रक्रिया के दौरान नो मैपिंग वाले मतदाताओं को तहसील प्रशासन की तरफ से बीएलओ के माध्यम से नोटिस प्राप्त कराया गया। बीएलओ ने घर-घर जाकर संबंधित मतदाता को नोटिस प्राप्त कराकर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 13 तरह के दस्तावेज, साक्ष्य के साथ तहसील में उपस्थित होने की जानकारी दी। मतदाता के नोटिस के जवाब की स...