मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- नगर पंचायत परिसर में शुक्रवार को मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) खतौली विधानसभा में जिन लोगों को नोटिस भेजे गए थे। उनकी सुनवाई की गई। इस दौरान सुबह से शाम तक सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में नोटिस सुनवाई के लिए शिविर लगाया गया। जिन लोगों को नोटिस भेजे गए थे। सुनवाई के दौरान उनसे सभी दस्तावेज लिए गए और सबूतों के तौर पर फोटो खींचे गए। हालांकि जिन लोगों को नोटिस भेजे गए थे। बारिश होने की वजह से कुछ लोग नगर पंचायत कार्यालय नहीं पहुंचे। इसके लिए उन लोगों को दोबारा से नोटिस भेजा जाएगा। इस दौरान एआरओ डॉ विजय कर्ण वाल ने बताया कि जो लोग पूर्व में अपने 2003 की जनगणना के समय का कोई भी कागज नहीं दिखा पाए थे ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए गए थे उन्हीं के लिए यह शिविर आयो...