संभल, नवम्बर 15 -- हयातनगर थानांतर्गत सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा में हैंडीक्राफ्ट कारखाने में आग लगने की घटना को तीन दिन बीत गए हैं लेकिन कारखाना मालिक अभी तक गायब हैं। अग्निशमन विभाग ने कारखाना मालिक को नोटिस जारी किया है, जिसे तामील कराने के लिए टीम उन्हें तलाश कर रही है। अब अग्निशमन विभाग थाना पुलिस की मदद लेकर आगे की कार्रवाई करेगा और तंग गलियों में चल रहे कारखानों का सत्यापन भी करेगा। सरायतरीन के मोहल्ला होली चौक निवासी वसीम और अजीम का मोहल्ला भूड़ा में नेचुरल इंपेक्स नाम से हैंडीक्राफ्ट कारखाना चल रहा है। कारखाना चलाने के लिए उन्होंने इंतजार के मकान को किराए पर लिया था। करीब एक हजार स्क्वायर फुट में बने दो मंजिला मकान में संचालित हो रहे कारखाने में बुधवार को 15-20 कारीगर और मजदूर काम कर रहे थे। करीब 11 बजे कारखाने में संदिग्ध परिस्थि...