श्रावस्ती, अगस्त 27 -- श्रावस्ती। सिरसिया विकास क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल सेमरा टिटिहिरिया में तैनात सहायक शिक्षक रजनीश कुमार त्रिपाठी को जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिन में स्पष्टीकरण का जवाब न देने पर शिक्षक के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हो सकती है। शिक्षक की कमी के चलते रजनीश त्रिपाठी को तीन जून 2025 को निर्देशित किया गया था कि वह राजकीय बालिका इण्टर कालेज भिनगा में योगदान दें। लेकिन शिक्षक ने निर्देश का पालन नहीं किया। साथ ही जारी पत्र में शिक्षक पर असंसदीय भाष का प्रयोग, अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...