बिजनौर, अगस्त 31 -- वन विभाग की ओर से नजीबाबाद के ग्राम गुलालवाली उर्फ सीतावाली के किसानो व ग्रामीणो को नोटिस जारी किये गये हैं जिसमें उक्त भूमि को आरक्षित वन क्षेत्र बताकर दबाव बनाया जा रहा है। भाकियू की ओर से दबाव नहीं बनाने की मांग की है। भाकियू युवा जिलाध्यक्ष वरिन्द्र सिंह बाट के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्राम गुलालवाली उर्फ सीतावाली के ग्रामीणो व किसानो ने तहसील पहुंच कर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा कि गाटा संख्या 135 व 161 व 348 स्थित ग्राम गुलालवाली उर्फ सीतावाली के काश्तकारो व ग्रामवासियों को वन विभाग की ओर से नोटिस जारी किये गये हैं। नोटिस के सम्बंध में न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन बिजनौर में वाद सं0 905 / 2025 अमर सिंह आदि बनाम उ० प्र० सरकार आदि विचाराधीन है। जिसमें दिनांक एक सितंबर 2025 नियत है। गांव में लगभग 300...