मऊ, सितम्बर 17 -- मुहम्मदाबाद गोहना। खाद्य औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को कस्बे में स्थित मिठाई की दुकान, जनरल स्टोर की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना लाइसेंस के दुकानों को नोटिस जारी कर लाइसेंस बनवाने की हिदायत दी। मंगलवार को सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय एसके मिश्रा के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राणा ने तीन दुकानों का सत्यापन किया। इस दौरान दो दुकान पर कोई भी लाइसेंस नहीं मिलने पर इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया। निर्देश दिया कि जल्द से जल्द अपने दुकानों का लाइसेंस बनवा लें। स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दें। खाद्य पदार्थ खुले हालत में नहीं होने चाहिए एवं मानक के तहत खाद्य सामग्री बनाएं। जांच करने के पश्चात खाद्य विभाग की टीम जिला मुख्यालय को रवाना हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...