बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद शाखा बुलंदशहर के सदस्यों ने 84 जेई को नोटिस जारी करने के विरोध में सभा की गई। विरोध सभा में नोटिस निरस्त करने की मांग की गई। नोटिस निरस्त न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। जनपद सचिव जेई पवन कुमार ने कहा कि चीफ इंजीनियर द्वारा 84 जेई के खिलाफ तानाशाही एवं नियम विरुद्ध तरीके से पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। जिन्हें निरस्त कराने की कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन नोटिस निरस्त नहीं किए गए हैं। आरसी द्विवेदी ने कहा कि चीफ इंजीनियर के तानाशाही जैसे रवैया के कारण जनपद में औद्यौगिक अशांति की स्थिति बन सकती है। यदि जेई के खिलाफ जारी नोटिस को समाप्त नहीं किया जाता है, तो भविष्य में संगठन धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। विरोध सभा की अध्यक्षता जेई...