बरेली, जनवरी 23 -- बरेली। एसआईआर के तहत नोटिसों की सुनवाई कार्य का शुक्रवार को डीएम ने भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने सबसे पहले वुडरो सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जाकर नोटिस सुनवाई के कार्य को देखा। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय बालजती स्कूल, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज और बरेली इंटर कॉलेज में भी जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एईआरओ और बीएलओ द्वारा संपादित प्रक्रियाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि समस्त कार्यवाही पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं निर्धारित समय सीमा के अन्दर संपन्न की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...