रामपुर, अगस्त 28 -- रामपुर-बाजपुर स्टेट हाई-वे के चौड़ीकरण की जद में आ रहे अवैध निर्माणों पर विभाग की कार्रवाई जारी है। पटवाई में अब तक तीस अवैध निर्माण ध्वस्त कराए जा चुके। शाहबाद एसडीएम की अगुवाई में कई अवैध निर्माणों पर को लाल निशान लगाए गए। जिससे अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गई है। वही 20 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अवैध वनी दुकान और मकान पर नोटिस लगाए थे। शाहबाद से रामपुर होकर बाजपुर तक स्टेट हाई-वे का चौड़ीकरण चल रहा है। पटवाई में तमाम लोगों ने सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी की जगह में अवैध कब्जे कर पक्के निर्माण कर लिए है। ये चौड़ीकरण में बाधक बन रहे हैं। पिछले दिनों पटवाई में पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीस अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए थे। वही 20अगस्त को टीम फिर से पटवाई पहुंची थाने के ...