कौशाम्बी, जनवरी 21 -- एसआईआर के अन्तर्गत बुधवार को छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने के साथ-साथ त्रिुटियों में संशोधन कराने के लिए तहसील मुख्यालय नोटिस जारी कर लोगों को बुलाया गया था। इस दौरान मंझनपुर, सिराथू में एसडीएम तो चायल में तहसीलदार ने आये हुए लोगों के नाम सूची में डलवाया, जो लोग आज नहीं पहुंच सके हैं उन्हें 27 जनवारी को निर्धारित तिथि पर बुलाया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को निर्धारित तिथि पर मतदाता सूची में शामिल नामों में त्रुटियों के संशोधन, छूटे हुए मतदाताओं के नाम जुड़वाने का काम तीनों तहसीलों में कराया गया। इसके लिए सम्बंधित को बाकायदा नोटिस जारी किया गया था। एसडीएम मंझनपुर ने बताया कि उन्होंने 129 व तहसीलदार ने 62 लोगों को नोटिस जारी किया था। इनमें से एसडीएम...