संतकबीरनगर, जनवरी 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एसआईआर अभियान में नो मैपिंग वाले व त्रुटियों वाले मतदाताओं को नोटिस देकर सुनवाई के लिए तारीख दी जा रही है। मतदाता नोटिस का जवाब लेकर ब्लाक मुख्यालयों पर पहुंच रहे हैं। 6 फरवरी तक एआईआर की सुनवाई की जाएगी। नोटिस के जवाब में प्रमाण के लिए एक विकल्प देना है। वहीं ब्लाकों पर पहुंच रहे तमाम मतदाता कागजात अधूरे होने के बाद वापस लौट रहे हैं। मतदाताओं को विकल्पों के प्रपत्र इकट्ठा करने बड़ी परेशानियां हो रही हैं। पौली संवाद के अनुसार विकास खंड पौली के सभागार में एसआईआर में छूटे मतदाताओं के सुनवाई कर रही ईआरओ खंड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा ने बताया कि अनुपस्थित मतदाताओ को पुनः नोटिस दी जाएगी। खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत शिवबखरी के बूथ संख्या ...