कोडरमा, सितम्बर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम संचालकों की ओर से अनियमितता और लापरवाही बरते जाने के मामले में 16 नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस दिया गया था। इन सभी को 15 दिनों में नोटिस देना था। रविवार को हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान बताया कि कोडरमा सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक 16 नर्सिंग होम संचालकों की ओर से नोटिस का जवाब दिया जा चुका है। शेष छह ने अभी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। ऐसे में इन सभी छह नर्सिंग होम संचालकों को 10 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद सभी नर्सिंग होम को सील कर दिया जाएगा। मालूम हो कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित ज्यादातर नर्सिंग होम सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अगर सही से जांच की जाए तो जिले में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट क...