नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- कारोबारी राज कुंद्रा और उनकी एट्रेस पत्नी शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की ओर से इसकी जांच की जा रही है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ में राज कुंद्रा ने दावा किया कि 2016 में केंद्र सरकार की नोटबंदी के कारण उनके बिजनेस को भारी नुकसान हुआ, जिसके चलते उनकी कंपनी कर्ज चुकाने में असमर्थ रही। कुंद्रा और शेट्टी के खिलाफ 14 अगस्त को जुहू पुलिस थाने में व्यवसायी दीपक कोठारी ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। EOW ने इस मामले में अपनी जांच के सिलसिले में कुंद्रा का बयान दर्ज किया था। इससे पहले अभिनेत्री और उनके पति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ था। यह भी पढ़ें- मेरा संदेश हर सनातनी के लिए..., पुलिस को राकेश किशोर के पास मिला नोट; क...