कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता परीक्षा के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ज्ञान भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में लखनऊ से परीक्षा देने पहुंची छात्रा नूर फातिमा का पेपर सिर्फ इसलिए छूट गया क्योंकि वह नाक में नोज पिन पहने हुई थी। नियमों के मुताबिक मेटल पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी और इसी प्रक्रिया में देरी होने के कारण गेट बंद हो गया। छात्रा परीक्षा नहीं दे सकी। छात्रा नूर फातिमा ने बताया कि सेंटर पर रोके जाने के दौरान बाहर निकलकर पति को नाक की नोज पिन देने गई। इसमें दो मिनट लग गए। दोबारा जब अंदर जाने लगी तब तक गेट बंद हो चुका था। छात्रा गेट पर ही घंटों फूट-फूटकर रोती रही। अफसरों से गुहार लगाती रही, फिर भी किसी ने गेट नहीं खोला। छात्रा के मुताबिक उसने परीक्षा की तैयारी की थी। प्रवेश पत्र या फ...