रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल के शूटरों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रतियोगिता में नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी के अर्नव सक्सेना, दीपेश चंद और ऋषभ चंद ने 1200 में से 1116 अंक अर्जित कर रजत पदक प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर एमडी सुरेन्द्र कौर और प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने कोच नवीन चंद और विद्यार्थियों को बधाई दी। इस दौरीन वरेंद्र कुमार सहित पूरा स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...