मुरादाबाद, जून 12 -- सिविल लाइंस के महिला थाना और लाइनपार में गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। लाइनपार में नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाए जाने पर नोकझोंक हुई। इस दौरान प्रवर्तन दल के सदस्यों ने नोकझोंक करने वालों से दो टूक कहा कि नाले से अतिक्रमण जरूर हटाया जाएगा। महिला थाने के सामने अवैध तरीके से खाने की वैन लगती हैं। इससे सड़क पर गंदगी भी फैलती है। जाम के भी हालात बनते हैं। निगम टीम अभियान चलाती है तो वैन को लोनिवि आफिस के अंदर खड़ा किया जाता है। टीम के बैरंग लौटने के बाद फिर से अतिक्रमण किया जाता है। निगम अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...