नई दिल्ली, अगस्त 9 -- फर्ज कीजिए कि आप नोएडा में रहते हैं और अगले 30 मिनट में आपकी फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली है। ऐसे में आप ये मानकर चलेंगे कि मेरी फ्लाइट छूट ही जाएगी। फिलहाल तो ऐसा ही है क्योंकि नोएडा से दिल्ली पहुंचने में अभी 1.5-2 घंटे तक का समय लगता है। लेकिन हालात ऐसे ही नहीं रहने वाले हैं। जल्द ही नोएडा दिल्ली एयरपोर्ट 20 मिनट में पहुंचने का सपना साकार होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी एक रोड कका उद्घाटन करने जा रहे हैं, जो नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट मात्र 20 मिनट में पहुंचा देगा।इन इलाकों को भी होगा फायदा 16 अगस्त को पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का उद्घाटन करेंगे। इसके खुलने से ना केवल दिल्ली बल्कि आसपास के कई शहरों के लोगों को फायदा मिलेगा। इससे एनसीआर के कई जिलों की...