नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- जिम कॉर्बेट उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बसे रामनगर के पास स्थित है। ये एक नेशनल पार्क है, जहां आप सफारी का पूरा मजा ले सकते हैं। नोएडा-दिल्ली में रहने वाले लोग अक्सर यहां घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। ये सबसे करीबी डेस्टिनेशन है और सुकून भी देती है। यहां पर आप जानवरों के देखने के अलावा कई एक्टिविटीज कर सकते हैं और कई नई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हो। यहां पर हरियाली, पहाड़, पानी भी देखने को मिलेगा। पहले जिम कॉर्बेल का नाम हैली नेशनल पार्क था, फिर बदलकर जिम कॉर्बेट कर दिया गया। अगर आप नोएडा से जिम कॉर्बेल घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको ट्रिप का पूरा खर्चा बता देते हैं। ट्रेन का सफर- जिम कॉर्बेट पहुंचने के लिए आप सबसे आसान और सुविधाजनक साधन ट्रेन वाला चुन सकते हैं। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आपको र...