नई दिल्ली, जुलाई 27 -- विवार सुबह नोएडा में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी पर सवार तीन लोगों को भीषण टक्कर मार दी। इस टक्कर में 5 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।दो गिरफ्तार इस हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए कार ड्राइव कर रहे और उसमें बैठे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान यश शर्मा और अभिषेक रावत के रूप में हुई है। दोनों छात्र हैं। इस हादसे में शिकार हुए दो लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है, वहां इलाज किया जा रहा है। मामला नोएडा के सेक्टर-20 का है। शनिवार देर रात बच्ची की तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। अस्पताल जाने के दौरान बीएमडब्ल्यू कार बच्ची के लिए मौत बनकर आई...