नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- वीकेंड आते ही हर किसी के मन को थोड़ी मस्ती, एडवेंचर और रिलैक्सेशन की तलाश होती है। ऐसे में अगर आप नोएडा में रह रहे हैं, तो ये जान लें कि नोएडा सिर्फ कामकाज का शहर नहीं है, बल्कि यहां भी कई ऐसी जगहें है जहां आप घूम-फिर सकते हैं और अपने वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं। यहां हर उम्र के लोगों के लिए ढेरों और मजेदार ऑप्शन मौजूद हैं। आपको एडवेंचर पसंद हो या पानी में मस्ती करना, या फिर बस नेचर के बीच बैठ के आराम करना पसंद हो, नोएडा में हर मूड के लिए कुछ ना कुछ खास है। तो अगर आप दिल्ली-एनसीआर में हैं और सोच रहे हैं कि इस वीकेंड कहां जाया जाए, तो नोएडा की कुछ जगहें आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं। चलिए जानते हैं।द गेम पलासिया DLF मॉल ऑफ इंडिया में बना 'द गेम पलासिया' बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एक बढ़िया जगह है। यहाँ ट्रैंपोल...