मेरठ, सितम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा के रामपुर फतेहपुर गांव के पास सोमवार शाम तेज रफ्तार कार, ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि चार छात्र घायल हैं। घायलों में राज्य महिला आयोग की सदस्य डा.मीनाक्षी भराला का पुत्र युगराज सिंह, रोहटा रोड निवासी बिल्डर दिनेश कुमार का पुत्र यश शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड निवासी इंशिका ग्रेटर नोएडा सुपरटेक सीजर सोसाइटी में रहती थी। इशिका बीबीए कर रही थी। वह और उसके सहपाठी सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्थित ढाबे पर भोजन करने जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार रामपुर फतेहपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में इशिका की घटनास्थल पर मौत हो गई। अन्वी जैन निवासी कानपुर, युगराज सिंह निवासी मेरठ, यश और हर्ष निवासी एटीएस सोसाइटी घायल हो गए। यह सभी बीबीए कर रहे हैं। घाय...