नोएडा, जून 3 -- देशभर में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़ रही है। अब तक 4 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा का भी हाल बेहाल है। यहां भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक नोएडा में 45 नए कोविड मरीज मिले हैं। इस तरह कुल संक्रंमित मरीजों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। इन मरीजों में 54-54 पुरुष और महिलाएं हैं। दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक रविवार को गुरुग्राम में चार और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस तरह तब तक कोविड के कुल मामलों में 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिनमें से 12 सक्रिय मामले थे। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी लोगों में हल्के लक्षण हैं और इन्हें घर पर ही पृथक रखा गया है। ...