नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा में करीब दो महीने से बनकर तैयार भंगेल एलिवेटेड रोड के खुलने का इंतजार इसी सप्ताह खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री 12 या 13 नवंबर को लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ कर सकते हैं। अगर इन दोनों दिन मुख्यमंत्री का समय नहीं मिला तो एक सप्ताह के अंदर बतौर ट्रायल इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा और बाद में इसका आधिकारिक रूप से शुभारंभ होगा। भंगेल एलिवेटेड रोड के बनकर तैयार होने के बावजूद इसका शुभारंभ नहीं करने से लोगों को समस्याएं हो रही थीं। इसे लेकर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने एक सप्ताह तक अभियान चलाकर इसको प्रमुखता से उठाया। इसमें लोगों की अलग-अलग दिक्कतों को उजागर किया। इस मुहिम को सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सराहा और यह मामला एक प्रमुख मुद्दा बन गया। इससे हरकत में आए नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने लखनऊ स्थित मुख...