नोएडा, जून 16 -- नोएडा। भीषण गर्मी ने नोएडा में बिजली विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर में बिजली की मांग इस बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जो अधिकतम 2600 मेगावाट तक दर्ज की गई। यह अब तक की सबसे अधिक मांग है। बढ़ती मांग के कारण कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या ने उपभोक्ताओं को परेशान किया है। पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार, गर्मी के कारण एयर कंडीशनर और कूलर जैसे उपकरणों का उपयोग बढ़ने से बिजली की खपत में इजाफा हुआ है। अत्यधिक लोड के चलते कई इलाकों में अनियोजित कटौती हो रही है। इससे निवासियों को गर्मी में और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से सेक्टर 62, 137, 142,143,145,146 आदि क्षेत्रों में बिजली कटौती की शिकायतें अधिक रही हैं। हालांकि, सोमवार को मौसम में बदलाव के कारण तापमान में कमी आई है, जिससे बिजली की मांग...