नोएडा, जुलाई 11 -- नोएडा पुलिस ने बीते 48 घंटों के दौरान अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन एनकाउंटर के दौरान छह बदमाश घायल हो गए जिनको अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से एक कार, बाइक, पिस्तौल, कारतूस, नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि दनकौर थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान दो कथित बदमाशों पंकज और सतबीर को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उनके खिलाफ लूट, हत्या और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक और चोरी का मोबाइल बरामद किया। इसी तरह नोएडा के सेक्टर 39 थाने की एक पुलिस टीम ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद सुमित उर्फ ​​बिल्ला को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में बिल्ला के पैर में गोली लग गई। उसक...