लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- थाना पसगवां क्षेत्र के गांव गौधिया आलम निवासी एक युवक नोएडा में ठेकेदारी करता था। बुधवार की रात उसने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने उसके साथ रहे उसके साथी शव गांव ले आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पसगवां क्षेत्र के गांव गौधिया आलम निवासी गंगाराम का 25 वर्षीय बेटा रामेन्द्र कुमार नोएडा में रहकर ठेके पर मजदूर उपलब्ध करवाता था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई सुरेन्द्र ने बताया कि बुधवार की रात रामेन्द्र का नोएडा स्थित एक किराए के कमरे में फंदे से शव लटकता पाया गया। ऐसे में उसके साथ रह रहे उसके साथी शव घर ले आए। सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल ...