नोएडा, जुलाई 2 -- नोएडा पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में फर्जी मार्कशीट, डिग्री और माइग्रेशन सर्टिफिकेट समेत अन्य फर्जी दस्तावेज बनाकर देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से दस्तावेज को छापने के लिए जरूरी सामान जिसमें नकली स्टाम्प, लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी उन लोगों को ये सर्टिफिकेट मुहैया कराते थे, जो या तो परीक्षा में अपना रिजल्ट सुधरवाना चाहते थे या फिर जिन्हें अपनी उम्र में बदलाव की जरूरत होती थी। इसके लिए वे 80 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक वसूलते थे। फर्जी सर्टिफिकेट या जाली मार्कशीट बनाने के लिए दाम ग्राहक की स्थिति या मौके के अनुसार तय करते थे। आरोपियों की पहचान अभिमन्यु गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है, जो कि कानपुर के रहने वाले ह...