नोएडा, मई 28 -- नोएडा में एक किसान से बदसलूकी का मामला सामने आया है। सदर तहशील में तैनात लेखपाल ने जीमन की शिकायत लेकर पहुंचे किसान पर अपना गुस्सा उतार दिया। यही नहीं उसने किसान को गालियां दीं और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सदर की एसडीएम चारुल यादव ने लेखपाल सुनील के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को सदर तहसील के पाली गांव के एक शिकायतकर्ता किसान राजू ने आरोप लगाया कि उन्हें केवल इसलिए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया,क्योंकि उन्होंने लेखपाल के खिलाफ उनके खेत की पैमाइश न करने की शिकायत की थी। राजू ने शिकायत की थी कि रुहल्लापुर गांव में उनकी चार बीघा मीन है और वह पिछले एक साल से संबंधित अधिकारियों से मीन की पैमाइश के लिए अनुरोध कर रहे हैं,लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है। GREATER NOIDA भाई साहब लेखप...