नोएडा, जनवरी 26 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा में छह माह में तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को नौकरी मिली है। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत यह कर्मचारी पंजीकृत हुए हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार इनमें पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं और कंपनियों को प्रति नए कर्मचारी प्रोत्साहन राशि मिलेगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत शहर में 5296 कंपनियां पंजीकृत हुई हैं। इनमें पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 67,627 है। वहीं दोबारा नौकरी पाने वाले 243940 कर्मचारी हैं। ऐसे में कुल 311567 कर्मचारियों को नौकरी मिली है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने कहा कि यह संख्या अगस्त 2025 से सोमवार तक की है। उन्होंने कहा कि अगस्त में पंजीकृत हुए पहली बार ...