नोएडा, जून 11 -- नोएडा के सेक्टर-12 के डब्ल्यू ब्लॉक में लूट के बाद बदमाशों ने मकान के भीतर एक व्यक्ति के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सेक्टर-18 में मनी एक्सचेंज की दुकान पर काम करता था। वारदात के बाद आरोपी स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।किराए के मकान में युवक को मारी गोली सेक्टर 12 के ए ब्लॉक में अशोक कुमार के मकान में पवन नामक युवक ने किराए पर मकान लिया था। वह अपने साथी के साथ कमरों की साफ-सफाई करने आया था। दो बजे के करीब पवन और उसके साथी ने बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी ओमपाल भाटी को कॉल कर कमरे पर बुलाया। करीब डेढ़ घंटे तक तीनों कमरे में रहे। चार बजे के करीब पवन और उसके साथी ने ओमपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सीने में लगी और ओमपाल की म...