नोएडा, दिसम्बर 11 -- दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां 5 साल की एक मासूम को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इस हादसे के बाद बच्ची को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। ड्राइवर हादसे के बाद से फरार है। मामला नोएडा के सेक्टर-44 का है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बच्ची को रौंद दिया था। हादसे के बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था। उसका इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार को बच्ची की धड़कनें थम गईं। बच्ची की मौत के बाद बच्ची की मां ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार को हुआ था। सुबह के दौरान बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। खेलन...