हिन्दुस्तान, अगस्त 27 -- नोएडा में कई विभागों ने एक साथ मिलकर बुलडोजर ऐक्शन लिया। इस कार्रवाई में कई फार्म हाउस ध्वस्त किए गए। इस दौरान टीम को फार्म हाउस वालों का विरोध भी झेलना पड़ा। जिन फार्म हाउस पर कार्रवाई की गई वह काफी आलीशान बने हुए थे। उनमें स्वीमिंग पुल से लेकर कई सुविधाएं थीं। नोएडा में मंगलवार को कई विभागों ने एक साथ मिलकर यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान सेक्टर-151 और 155 में बने 35 से अधिक फार्म हाउस ध्वस्त किए। अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई से करीब एक किलोमीटर यमुना नदी की धारा को अवरोधमुक्त किया गया है। इस दौरान प्राधिकरण की टीम को फार्म हाउस वालों का विरोध भी झेलना पड़ा। यह कार्रवाई सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण ने मिलकर की है। जिन फार्म हाउस पर कार्रवाई की ...