नोएडा, अगस्त 21 -- नोएडा के सेक्टर-70 में फर्जी पुलिस कार्यालय खोलने के मामले में गिरफ्तार आरोपी वीडियो कॉल कर प्रवासी भारतीयों को निशाना बनाकर ठगी करते थे। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर मंगलवार को पूछताछ की तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए।छह आरोपियों को किया था गिरफ्तार फेज-3 पुलिस ने 10 अगस्त को सेक्टर-70 में फर्जी पुलिस के कार्यालय का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस कार्यालय पर हूबहू पुलिस दफ्तरों की तरह बोर्ड लगा था। उस पर 'इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इंवेस्टीगेशन ब्यूरो' लिखा था। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरोह में शामिल विभाष चंद अधिकारी, अराग्य अधिकारी और बाबूल चंद मंडल को पुलिस कस्टडी रिमांड पर मंगलवार को लिया गया।एनआरआई को बना थे निशाना पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरोह आम ...