बरेली, जनवरी 12 -- शीशगढ़, संवाददाता। नोएडा और स्थानीय पुलिस ने शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला गौढ़ी में रविवार रात में एक व्यापारी के घर छापा मारा। पुलिस ने व्यापारी के घर से वर्धमान कंपनी का चोरी का माल बरामद किया। पुलिस की कार्रवाई से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस बरामद सामान को नोएडा ले गई। नोएडा के एक व्यापारी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी की शीशगढ़ के मोहल्ला गौढ़ी निवासी दो व्यापारी नोएडा से वर्धमान कंपनी का चोरी का सामान ले जाते हैं। व्यापारी की शिकायत पर नोएडा पुलिस मुकदमा दर्ज कर रविवार रात शीशगढ़ कस्बा पहुंची। नोएडा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से व्यापारी के घर में छापा मारा। पुलिस ने व्यापारी के घर से पांच कट्टे नलकी,धागा,मशीन ऑयल,स्टील आदि उत्पाद बरामद किए। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया नोएड...