नोएडा, दिसम्बर 19 -- एक महिला वकील ने नोएडा के सेक्टर-126 पुलिस थाने में अपने साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने कथित घटना का सीसीटीवी फुटेज सीलबंद लिफाफे में मांगा है। महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया है और हिरासत के दौरान उन्हें यातना भी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा पुलिस को नोटिस जारी किया और कहा कि यह सीसीटीवी फुटेज को ब्लॉक करने का मामला है। कोर्ट ने यह बताते हुए कि वह पहले से ही पुलिस स्टेशनों में चालू सीसीटीवी सुनिश्चित करने जैसे बड़े मुद्दे से निपट रही है। जस्टिस विक्रम नाथ और एनवी अंजारिया की बेंच ने कहा कि कोर्ट आमतौर पर ऐसे मामलों पर विचार नहीं करता है। हालांकि, गंभीर आरोपों को देखते हुए और चूंकि यह मुद...