नोएडा, जनवरी 23 -- नोएडा। नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह का निधन हो गया। वह एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट लीडर थे। उन्होंने नए मोटर वाहन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शनों और ट्रांसपोर्ट नगर की मांग आदि मुद्दों में अहम भूमिका निभाई थी। वह दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में परिवार के साथ रहते थे। उनके बड़े बेटे नितिन ने बताया कि पिता को 20 जनवरी को हार्ट अटैक हुआ। इसके बाद उन्हें सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। एम्स में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई और 22 जनवरी को उनका निधन हो गया। उनके निधन से ट्रांसपोर्ट जगत में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...