नोएडा, दिसम्बर 10 -- नोएडा जिला अस्पताल में 15 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी आभा ऐप से होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (सीएमएस) डॉ. अजय राणा ने कहा कि आभा योजना के अगले चरण में क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फीस के एक रुपये के भुगतान की सुविधा देने की योजना है। 15 दिसंबर से इसे शुरू करने की तैयारी चल रही है। आभा ऐप उपयोग करना सरल है। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्रवेश गेट और ओपीडी में क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है। मोबाइल कैमरे की मदद से स्कैन करने के बाद मरीज को टोकन नंबर मिलता है।आभा ऐप से 70% रजिस्ट्रेशन हो रहे नोएडा सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में आभा ऐप के जरिये करीब 70 फीसदी लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। वहीं, 30 फीसदी मरीज इस सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। अस्पताल प्रशासन से मिली ज...