नोएडा, अगस्त 23 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लावारिस कुत्तों की समस्या का समाधान करने की तैयारी शुरू हो गई है। गौतमबुद्धनगर जिले में खूंखार और बीमार कुत्तों के लिए पांच शेल्टर होम बनाए जाएंगे। इनमें दो नोएडा और तीन ग्रेटर नोएडा में होंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए एक और केंद्र भी बनाएगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पांच शेल्टर होम बनाए जाएंगे। इसका प्रस्ताव बनाकर निविदा जारी कर दी गई है।नोएडा-ग्रेनो में कितने कुत्ते? बता दें कि पूर्व में प्राधिकरण द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र में लावारिस कुत्तों की संख्या लगभग 20 हजार है। ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर यह आंकड़ा 50 हजार से अधिक पहुंच जाएगा। वहीं, नोएडा के शहरी क्षेत्र में अनुमान के मुताबिक 40 हजार और देहात क्षेत्रों में 60 हजार क...