नोएडा, दिसम्बर 30 -- नोएडा/ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में नए साल को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। बाजार के अलावा मॉल, बार और क्लब भी रंग-बिरंगी लाइट से सज चुके हैं। नई साल की खरीदारी के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं। चमचमाती रोशनी, रंगीन सजावट, लाइव म्यूजिक और बच्चों की खिलखिलाहट के बीच शहर के माल और पिकनिक स्थान उत्सव के तैयार है। परिवारों से लेकर युवाओं तक, हर कोई 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुटा है। नए साल के स्वागत के लिए शहर के पब, बार और क्लबों में विशेष तैयारी की गई है। जिले में दो हजार से अधिक स्थानों पर पुराने साल को अलविदा कर नए साल का स्वागत करते हुए जश्न मनाया जाएगा। जिला आबकारी विभाग के मुताबिक, जिले में 1200 से अधिक स्थानों पर बार के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न मॉल और सेक्टर में स...