नोएडा, दिसम्बर 11 -- नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशन पर अब और छूट के साथ क्योस्क और वेंडिंग जोन लेने का मौका है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने क्योस्क और वेंडिंग जोन के लिए संशोधित पॉलिसी लागू की है। यह छूट सिर्फ दिव्यांगों, ट्रांसजेंडर, महिला गैर सरकारी संगठन और महिला उद्यमियों को ही मिलेगी। एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा। जो इस बार छूट दी गई है, वह बैंड-2 और बैंड-3 के स्टेशनों के लिए दी गई है। दिव्यांग और ट्रांसजेंडर के लिए बैंड-2 के स्टेशनों पर किराया वेंडिंग मशीन के लिए 375 और क्येास्क के लिए 625 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रति माह तय किया गया है। बैंड-3 के स्टेशनों के लिए यह किराया 300 और 500 रुपये रखा गया है। इनके अलावा महिला गैर सरकारी संगठन और ...