नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- सर्दियों में कोहरे की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की और इसके तहत उसने जिले की प्रमुख सड़कों और एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम कर दिया। इस बारे में जारी एडवाइजरी के अनुसार नई संशोधित स्पीड लिमिट सर्दियों के मौसम में दो महीने यानी 15 दिसंबर से अगले साल 15 फरवरी तक के लिए लागू की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग सड़कों व एक्सप्रेसवे के लिए अलग-अलग गति सीमा तय की है।यमुना एक्सप्रेसवे के लिए स्पीड लिमिट हल्के मोटर वाहनों (कार, SUV) के लिए अधिकतम स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा भारी मोटर वाहनों (बस, ट्रक) के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है।नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के लिए गतिसीमा हल्के मोटर वाहनों के लिए अधिकतम 75 किमी प्रति घ...