ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ समेत छह डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में कपड़ा छोड़ने के आरोप में शिकायत दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर डेल्टा वन निवासी महिला अंशुल वर्मा का आरोप है कि 14 नवंबर 2023 को तुगलपुर के बैक्सन अस्पताल में डॉ. अंजना अग्रवाल ने बच्चे की डिलीवरी के लिए ऑपरेशन किया था। इस दौरान डॉक्टर ने आधा मीटर कपड़ा उनके पेट में छोड़ दिया। 16 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद महिला की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। पेट में दर्द रहने लगा। पीड़िता अपने मायके मुजफ्फरनगर चली गई। यहां डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच कराने की सलाह दी। पीड़िता ने मुजफ्फरनगर क...