नोएडा, नवम्बर 1 -- 12 प्रदूषण फैला रहे वाहनों का चालान किया गया नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बढ़ते प्रदूषण के कारण नोएडा के सवा लाख से अधिक बीएस-3 या उससे कम मानक वाले वाहनों पर शनिवार को दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। दिल्ली से सटे नोएडा के बॉर्डर पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने जांच अभियान भी चलाया। इसमें प्रदूषण फैला रहे एक दर्जन से अधिक वाहन पकड़े गए। एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने कहा कि जिले में बीएस-3 और उससे कम मानक वाली गाड़ियों की संख्या लगभग 1.37 लाख है। इन वाहनों की दिल्ली में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की सिर्फ बीएस-6 गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। जिले के वाहन मालिक इस नियम का ध्यान रखें। परिवहन विभाग ने नोटिस जारी करके वाहन मालिकों को इस बारे में सूचित किया है।एआरटीओ प्रवर्तन डॉ.उद...