नोएडा, दिसम्बर 25 -- नोएडा प्राधिकरण ने नौ गांवों की जमीनों के खसरा नंबर अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। प्राधिकरण ने इन गांवों में जमीन की खरीद और बिक्री के साथ ही किसी भी तरह के निर्माण पर पूरी तरह रोक लगा दी है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने जनता को सचेत किया है कि वे इन जमीनों पर प्लॉट या फ्लैट बुक करने के झांसे में ना आएं अन्यथा उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।अधिग्रहित की जाएंगी जमीनें प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण ने नौ गांवों की जमीनों के खसरा नंबरों को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया। इन जमीनों की खरीद और बिक्री नहीं हो सकेगी, क्योंकि इनको अधिग्रहित किया जाएगा।मामूरा समेत ये गांव शामिल इन गांवों में सालारपुर खादर, वाजिदपुर, मामूरा, गुलावली, दोस्तपुर-मंगरौली, कोंडली बांगर, बादौली बांगर, कामबक्शपुर...