नोएडा, जनवरी 25 -- नोएडा के बाल चिकित्सा और स्नातकोत्तर संस्थान (चाइल्ड पीजीआई) में कैथ लैब का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को फरवरी से इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। दिल में छेद, धमनियों में सिकुड़न को ठीक करने सहित हृदय की कई बीमारियों के इलाज में कैथ लैब का उपयोग हो सकेगा। बाल चिकित्सालय में कैथ लैब से जुड़ी सभी मशीनें लगा दी गई हैं। इसकी शुरुआती जांच के बाद अब डॉक्टरों ने इसका परीक्षण शुरू किया है। एक हफ्ते के परीक्षण के बाद कैथ लैब की सुविधा मरीजों को मिलनी शुरू होगी। हृदय से संबंधित बीमारियों के इलाज की सुविधा अभी भी अस्पताल में है, लेकिन वह ओपन सर्जरी से होता है। यहां दिल में छेद का इलाज तीन साल से अधिक समय से चल रहा। कैथ लैब की सुविधा होने से कम चीरा लगाकर बच्चों का इलाज हो सकेगा। इससे सटीक परिणाम भी मिलते हैं...